Expressway In Bihar: अब महज 50 मिनट में पहुंचेंगे पटना से मोकामा! ग्रीनफील्ड फोरलेन से सफर हुआ तेज और आसान

Expressway In Bihar: बिहारवासियों के लिए बड़ी राहत! पटना से मोकामा के बीच सफर अब सिर्फ 1 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. बख्तियारपुर-मोकामा के बीच 44.6 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे पर शुक्रवार से आवागमन शुरू हो गया है.

By Abhinandan Pandey | March 29, 2025 12:36 PM
an image

Expressway In Bihar: बिहारवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है! पटना से मोकामा के बीच सफर अब बेहद आसान और तेज हो गया है. बख्तियारपुर से मोकामा के बीच 44.6 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे को शुक्रवार से यातायात के लिए खोल दिया गया. इससे पटना से मोकामा का सफर, जो पहले ढाई से तीन घंटे का था, अब मात्र 1 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

बख्तियारपुर-मोकामा: अब सिर्फ आधे घंटे की दूरी

इस हाईवे के खुलने से बख्तियारपुर से मोकामा के बीच यात्रा का समय दो घंटे से घटकर सिर्फ 30 मिनट रह गया है. हालांकि, बख्तियारपुर के पास रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का एक हिस्सा अभी अधूरा है, जिसके चलते लगभग 1 किलोमीटर सड़क पर टू-लेन आवागमन किया जा रहा है.

इन जिलों को भी मिलेगा फायदा

इस हाईवे का सीधा लाभ न सिर्फ पटना और मोकामा के यात्रियों को मिलेगा, बल्कि लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, शेखपुरा, पूर्णिया और खगड़िया जिलों के लोगों के लिए भी यात्रा आसान होगी. इसके अलावा, असम के गुवाहाटी और पड़ोसी देश भूटान तक जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह हाईवे बेहद फायदेमंद रहेगा.

मोकामा से पटना जाने के लिए अस्थायी डायवर्जन

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल मोकामा से पटना की ओर जाने वालों को बख्तियारपुर के पास अस्थायी डायवर्जन का इस्तेमाल करना होगा. आरओबी का कार्य मई तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद यह मार्ग पूरी तरह सुचारू रूप से चालू हो जाएगा.

सड़क चौड़ी हुई, सफर हुआ सुगम

पहले पटना से बख्तियारपुर तक फोरलेन मार्ग था, लेकिन बख्तियारपुर से मोकामा तक संकीर्ण सिंगल लेन सड़क होने के कारण यातायात बाधित रहता था. अब ग्रीनफील्ड फोरलेन चालू होने से न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि लोगों को जाम और भीड़भाड़ से भी निजात मिलेगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन: 16 नक्सलियों का एनकाउंटर, कंधे पर शव लादकर लौट रहे जवान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version