Bihar Teacher: बिहार में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, 17 साल बाद बड़ा घोटाला हुआ उजागर

Bihar Teacher: सीतामढ़ी जिले में फर्जी डिग्री के जरिए शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाले हितनारायण ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर दो जिलों में फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर नियुक्ति पाने का आरोप है.

By Abhinandan Pandey | April 13, 2025 10:56 AM
an image

Bihar Teacher: बिहार के सीतामढ़ी जिले में शिक्षक बहाली में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. सुरसंड प्रखंड के मध्य विद्यालय राधाउर में कार्यरत शिक्षक हितनारायण ठाकुर को फर्जी अंकपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

असम से ली थी डिप्लोमा की फर्जी डिग्री

एडिशनल एसपी आशीष आनंद ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, मुजफ्फरपुर और एक निजी शिकायतकर्ता की संयुक्त शिकायत पर बथनाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जांच में यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी ने असम के एससीईआरटी से जारी फर्जी डिप्लोमा बेसिक टीचर ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर वर्ष 2008 में बथनाहा प्रखंड नियोजन इकाई से नियुक्ति ली थी. इसके बाद उसी जाली प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर 2012 में किशनगंज जिले में 34540 शिक्षक कोटि के तहत नियुक्त हुआ था.

सीतामढ़ी में कराया था ट्रांसफर

आरोपी ने बाद में तबादला कराकर सीतामढ़ी के सुरसंड प्रखंड में अपनी सेवा देनी शुरू कर दी. जांच में पाया गया कि प्रशिक्षण का पूरा दस्तावेज फर्जी था. पुलिस का मानना है कि इस घोटाले में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी भूमिका की जांच जारी है.

शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए पोर्टल डेटा से भी फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई है. निगरानी ब्यूरो की सिफारिश पर आरोपी के खिलाफ IPC की कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है. इस मामले को गंभीर संज्ञेय अपराध मानते हुए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

Also Read: बिहार की लड़की से जालंधर में दुष्कर्म, बहला-फुसलाकर ले गया था आरोपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version