Famous Places: ये हैं पटना में घूमने के लिए फेमस जगहें, एक बार जरूर करें विजिट

Patna Famous Places: पटना, बिहार राज्य की राजधानी है. जो शहर गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. हम आपको इस आर्टिकल में पटना में स्थित उन फेमस जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए.

By Shweta Pandey | December 14, 2023 2:47 PM
an image

Patna Famous Places: पटना, बिहार राज्य की राजधानी है. यह एक प्राचीन शहर है जिसे इतिहास में पटलिपुत्र के नाम से भी जाना जाता है. यह शहर गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. हम आपको इस आर्टिकल में पटना में स्थित उन फेमस जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए. आइए जानते हैं विस्तार से…

पटना में घूमने की जगह

  • पटन देवी मंदिर -पटना

  • गोलघर

  • पटना तारामंडल

  • महात्मा गांधी सेतु

  • पटना साहिब गुरुद्वारा

  • पटना संग्रहालय

  • संजय गांधी जू

  • महावीर मंदिर

पटना में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह पटन देवी मंदिर है. यह पटना के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. इस मंदिर को मां पटनेश्वरी के रूप में भी जाना जाता है. मान्यता है कि पटना का नाम पटन देवी से लिया गया है. अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस देवी मंदिर में माथा टेकना न भूलें.

हम बात कर रहे हैं पटना में घूमने लायक जगहों के बारे में तो आपको बता दें गोलघर जरूर विजिट करें. यह जगह पटना का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. गोलघर की खासियत कि बात करें तो इसका निर्माण 1786 में कैप्टन जॉन गारस्टिन ने एक गोदाम के रूप में अनाज रखने के लिए करवाया था. यह जगह 145 सीढ़ियों से घिरा हुआ है. बता दें कि गोलघर को पटना की उस समय की सबसे ऊंची इमारत माना जाता था.

पटना में स्थित पटना तारामंडल को एशिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े तारामंडल माना जाता है. इसके अंदर खगोल विज्ञान के लिए प्रासंगिक फिल्म शो की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई है. यह पटना की सबसे बेस्ट जगहों में से एक है. अगर आप बिहार की राजधानी पटना घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां का तारामंडल विजिट करना न भूलें.

पटना में घूमने अगर आप जा रहे हैं तो महात्मा गांधी सेतु जरूर जाएं. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा पुल है. जो 5.7 किलोमीटर तक लंबा है. इस पुल का नाम भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया है. आप पुल के ऊपर से गंगा नदी के शानदार दृश्य को देख सकते हैं.

बिहार की राजधानी पटना अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो साहिब गुरुद्वारा जाना न भूलें. यह गुरुद्वारा पटना शहर में स्थित सिखों का प्रमुख तीर्थ स्थल है. इसका निर्माण महाराजा रणजीत सिंह ने करवाया था. विदेशी सैलानी भी यहां माथा टेकने के लिए आते हैं.

वैसे पटना में घूमने के लिए आपको एक से बढ़कर एक जगहें मिल जाएंगी. लेकिन अगर आप इस शहर में सैर करने के लिए जा रहे हैं तो पटना संग्रहालय जाना न भूलें. इस जगह को जादूघर के नाम से जाना जाता है. यहां आपको 50,000 से अधिक दुर्लभ कला वस्तुएं देखने को मिल जाएंगी.

पटना में सैर करने के लिए संजय गांधी जू सबसे बेस्ट है. यह चिड़ियाघर पटना में घूमने की एक अच्छी और प्राकृतिक जगह है. यहां आप टॉय ट्रेन का भी आनंद ले सकते हैं. साथ ही इस चिडियाघर में मौजूद अलग-अलग जानवरों का दीदार कर सकते हैं.

पटना में धार्मिक स्थलों की बात करें तो यहां पर महावीर मंदिर है. जो उत्तर भारत का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक मंदिर है. यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि अगर कोई भक्त सच्चे मन से यहां आता है तो संकट मोचन हनुमान उनकी इच्छा को पूरा करते हैं. अगर आप पटना घूमने जा रहे हैं तो महावीर मंदिर में माथा टेकने जरूर जाएं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version