प्रतिनिधि, बिहटा
दानापुर-आरा रेलखंड पर रविवार की देर रात ट्रेन से गिरने से पिता और पुत्र की मौत हो गयी दोनों के शव सोमवार सुबह पाली हाल्ट और कोइलवर स्टेशन के बीच अप लाइन पर पोल संख्या 577/11 के पास से बिहटा जीआरपी ने बरामद किए.मृतकों की पहचान भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौन गांव निवासी शिव प्रसाद राम (35) और उनके 10 वर्षीय पुत्र ईशू कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, शिव प्रसाद राम अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव स्थित अपने ससुराल में रहकर मजदूरी करते थे. रविवार को वे अपने बेटे ईशू को लेकर अपने गांव जा रहे थे, ताकि उसे दादी से मिलवा सकें .इसी दौरान ट्रेन से गिरने के कारण पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे की सूचना पर बिहटा जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शिव प्रसाद की पहचान उनकी जेब से मिले आधार कार्ड से की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के गांव और ससुराल दोनों जगह मातम पसर गया. पत्नी रिंकी देवी पति और बेटे के शव से लिपटकर दहाड़ मार-मार कर रोती रही.परिजनों ने बिहटा जीआरपी को लिखित आवेदन भी सौंपा है.परिवार अत्यंत ही गरीब है और मृतक ही पूरे परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसकी मृत्यु से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है.जीआरपी थानाध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान