Patna News: बेटे की हत्या कर शव को नदी में बहाया, पटना में मां-बाप और छोटा भाई गिरफ्तार

Patna News: पटना के आईआईटी थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चौकीदार समेत उसकी पत्नी और बेटे को उनके बड़े बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और सोन नदी में शव की तलाश जारी है.

By Abhinandan Pandey | May 31, 2025 8:36 PM
an image

Patna News: पटना के आईआईटी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. एक पिता, मां और छोटे बेटे को उनके ही बड़े बेटे दीपक पासवान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना मोलाहिमपुर गांव की है, जहां चौकीदार राजेश पासवान, उनकी पत्नी बेबी देवी और छोटा बेटा चंदन पासवान अब पुलिस हिरासत में हैं.

हत्या कर शव नदी में बहाया

मृतक की पत्नी निरमा देवी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पति दीपक पासवान की हत्या करके शव को सोन नदी में बहा दिया गया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नदी में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन शव अब तक बरामद नहीं हो सका है. एसडीआरएफ की टीम को भी खोज अभियान में लगाया गया है.

दीपक की पहली पत्नी की भी हुई थी हत्या

निरमा देवी ने बताया कि उनकी शादी को दो साल हुए हैं और तभी से ससुरालवालों की प्रताड़ना झेल रही थीं. उन्होंने दावा किया कि दीपक की पहली पत्नी की भी रहस्यमय हालात में हत्या हुई थी, जिसमें आरोपी परिवार पहले भी जेल जा चुका है. निरमा को आशंका थी कि उसके साथ भी वही साजिश दोहराई जा सकती है.

पुलिस ने क्या कहा?

थाना प्रभारी शिवशंकर कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि पहले की पत्नी की हत्या के मामले में यह परिवार पहले भी आरोपों से घिर चुका है.

Also Read: भाजपा बिहार में नई टीम के साथ चुनावी मैदान में उतरी, इन 35 नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version