Bihar: पटना में ट्रक ने सुपरवाइजर को रौंदा, शव के साथ सड़क पर उतरे ग्रामीण, नेशनल हाईवे पर लगा भीषण जाम

Patna: पटना के फतुहा में ट्रक से कुचलकर वेयरहाउस सुपरवाइजर की मौत के बाद हंगामा मच गया. गुस्साए परिजनों ने शव को NH-30 पर रखकर प्रदर्शन किया, जिससे हाईवे पर करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस मौके पर तैनात है.

By Anshuman Parashar | July 2, 2025 1:27 PM
an image

Patna: पटना में मंगलवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद बुधवार सुबह हालात बेकाबू हो गए. फतुहा थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आकर वेयरहाउस सुपरवाइजर केशरी कुमार उर्फ मंटू की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाईवे (NH-30) को शव रखकर पूरी तरह जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी और प्रदर्शन के चलते करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.

30 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

प्रदर्शन कर रहे परिजन और स्थानीय ग्रामीण मृतक के परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सुबह 6:30 बजे से अब तक जाम खत्म नहीं हो सका है.

गेट पास मांगने पर रौंदा गया युवक, ट्रक ड्राइवर फरार

मृतक की पहचान फतुहा के दौलतपुर राणा टोला निवासी शिव कुमार सिंह के पुत्र केशरी कुमार के रूप में हुई है. वह छपाक वाटर पार्क के पास स्थित एक वेयरहाउस में सुपरवाइजर था. मंगलवार रात एक हरियाणा नंबर के ट्रक से जब उसने गेट पास मांगा, तो ट्रक चालक ने न केवल पास देने से इनकार किया, बल्कि केशरी को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया.

एक ट्रक को किया आग के हवाले, दूसरा ट्रक जब्त

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने एक अन्य ट्रक में आग लगा दी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया. पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन आरोपी ड्राइवर अब तक फरार है. घटनास्थल पर फतुहा, दीदारगंज, नदी और दनियावां थानों की पुलिस के साथ-साथ फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज और SDPO अवधेश प्रसाद भी मौजूद हैं. स्थिति को काबू में करने का प्रयास लगातार जारी है.

NH-30 के साथ-साथ SH भी पूरी तरह जाम

इस विरोध-प्रदर्शन के चलते फतुहा-बख्तियारपुर स्टेट हाइवे (SH) भी जाम हो गया है. दोनों रास्तों के बंद हो जाने से आम लोग घंटों से फंसे हुए हैं और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.

Also Read: पटना में ट्रक ने सुपरवाइजर को रौंदा, शव के साथ सड़क पर उतरे ग्रामीण, नेशनल हाईवे पर लगा भीषण जाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version