नगर परिषद की बैठक फतुहा. फतुहा नगर परिषद् कार्यालय के सभागार भवन में शुक्रवार को हुई बैठक हंगामेदार रही. अध्यक्षता मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने की. बैठक में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र में लेटलतीफी का मुद्दा जोर-शोर से उठा. पार्षद दीपक कुमार ने सदन को बताया कि नप क्षेत्र के सैकड़ों जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के मामले लंबित हैं. उन्होंने इस कार्य में तेजी लाने का अनुरोध संबंधित पदाधिकारी से किया. सांख्यिकी पदाधिकारी अखिलेश कुमार राय ने सदन को बताया कि नई नियमावली आने के बाद से यह समस्या आयी है. उन्होंने लंबित मामले को तेजी से निबटाने का भरोसा दिलाया. पार्षद नागेंद्र यादव, संजय उर्फ बिट्टू, संजय यादव, ठाकुर तांती और अजीत कुमार ने सड़कों पर जलजमाव, वार्ड – 23 में लाइट, वार्ड नंबर 27 में जलजमाव का मुद्दा, खुले चैंबरों को ढकने आदि का मुद्दा भी उठाया जिस पर नगर प्रशासन द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. वार्ड पार्षदों ने पशु अस्पताल के पास जलजमाव एवं महारानीचौक के पास बरसात में होने वाले जलजमाव की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने सदन को बताया कि महारानीचौक के पास नाले की सफाई एवं पशु अस्पताल के पास रहे अतिक्रमण हटाने की दिशा में जल्द पहल की जाएगी ताकि जलजमाव से मुक्ति मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें