थानेदार ने बताया कि मौके से एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब एक दर्जन राउंड गोली चली है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर टाउन डीएसपी भी पहुंचे. पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंच सीसीटीवी की जांच की जा रही है.
लॉज में घुसकर मारपीट कर रहे थे छात्र
स्थानीय सूत्र के मुताबिक किसी बात को लेकर हॉस्टल के छात्रों के साथ लॉज में रहने वाले दूसरे गुट के छात्रों से बहस हो गयी. इसको लेकर दोनों गुट के छात्रों ने एक दूसरे को देख लेने की बात कही थी. बुधवार की देर शाम हॉस्टल के छात्र एक लॉज में घुसकर एक युवक को जमकर पीट रहे थे. इसी दौरान दूसरे गुट के छात्र भी मौके पर पहुंच गये. बाद में मामला इतना बढ़ गया कि एक गुट के छात्रों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
Also Read: बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ आए हाई कोर्ट के वकील, मुफ्त में केस लड़ने का किया ऐलान
नये साल के जश्न के दौरान हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार नये साल के जश्न के दौरान विवाद हुआ था. इस विवाद में हॉस्टल के छात्रों के गुट और लॉज में रहने वाले छात्रों के गुट आपस में भीड़ गये थे. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वहीं पुलिस आरोपितों की पहचान में जुटी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें