वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंची, आरबीआई की समीक्षा बैठक में होंगी शामिल

वित्त मंत्री आज ही दोपहर करीब 2:30 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेगी. वे एयरपोर्ट से सीधे दरभंगा के राज मैदान पहुंचेंगी. दरभंगा में वे क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में जिले के 45 हजार लोगों के बीच 1300 करोड़ से ज्यादा रुपए के ऋण का वितरण करेंगी.

By RajeshKumar Ojha | November 29, 2024 1:18 PM
an image

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार (29 नवंबर) को दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंची. वे आज पटना के होटल ताज में RRB की समीक्षा बैठक में भाग लेंगी. इस समीक्षा बैठक में उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे. पटना से वह करीब 2 बजे सीधा दरभंगा के लिए रवाना होंगी. दरभंगा में वे कई कार्यक्रम में शामिल होंगी.

आरबीआई की समीक्षा बैठक में होंगी शामिल

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को पटना में पूर्वी क्षेत्र के आठ ग्रामीण बैंकों के साथ भी समीक्षा करेंगी. समीक्षा बैठक में बैंक में गैर निष्पादित परिसंपतियों (एनपीए) और कृषि ऋण वितरण की स्थिति पर समीक्षा कर सकती हैं. इसके साथ ही वे एक राज्य और एक ग्रामीण बैंक के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकती है. इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ग्रामीण बैंके के डिजिटल विस्तार पर भी चर्चा कर सकती हैं.

दरभंगा मे 13 सौ करोड़ का बांटेगी ऋण

सीतारमण शुक्रवार को ही पटना से दरभंगा के लिए रवाना हो जायेंगी. दरभंगा में वो राज मैदान मे 45 हजार लाभुकों के बीच 1300 करोड़ से अधिक का ऋण बांटेगी. ऋण वितरण करने के बाद वे वहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी. इसके बाद वे मधुबनी जा सकती है.


संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version