पटना . स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में बेहतर रैंकिंग हासिल करने के लिए पटना नगर निगम एक्टिव मोड में आ गया है. मिशन मेरा शहर, मेरी जवाबदेही के तहत निगम अब शहर के सभी स्ट्रीट वेंडरों और दुकानों का विस्तृत सर्वे कराने जा रहा है. इसमें साफ-सफाई की स्थिति, कूड़ा प्रबंधन और डस्टबिन की व्यवस्था की विशेष रूप से जांच की जायेगी. सर्वे के दौरान जहां गंदगी पायी जायेगी, वहां दुकानदार या वेंडर को शहर शत्रु या नगर शत्रु घोषित करते हुए प्रतीकात्मक माला पहना कर शर्मिंदा किया जायेगा. साथ ही दुकान के आकार और गंदगी के आधार पर 500 से 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जायेगा. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि बीते साल पटना को केवल एक स्टार मिला था, लेकिन इस बार तीन स्टार मिलने की उम्मीद है. अब 2025 की तैयारी वक्त से पहले शुरू कर दी गयी है. इस बार फोकस कॉमर्शियल एरिया पर रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें