पटना. राज्य के जल संसाधनों की सुरक्षा और तटबंधों की संरचनात्मक अखंडता बनाये रखने के लिए जल संसाधन विभाग प्रतिबद्ध है. इसी दिशा में विभाग ने अपनी स्वामित्व वाली भूमि, विशेषकर पटना शहर के भीतर स्थित तटबंधों और सुरक्षा दीवारों पर अज्ञात व्यक्तियों के अतिक्रमण को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. इस संबंध में गंगा सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल, पटना के कार्यपालक अभियंता ने एक पत्र के माध्यम से ऐसे अतिक्रमणकारियों के प्रति प्राथमिकी दर्ज कराने का विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार इस तरह का अतिक्रमण पटना नगर क्षेत्र के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना बाढ़ सुरक्षा दीवार पर पाया गया है. इसको लेकर जल संसाधन विभाग ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पुलिस प्रशासन से प्राथमिकी दर्ज कर यथाशीघ्र सूचना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
संबंधित खबर
और खबरें