Video: पटना के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, डरावने दृश्यों ने बढ़ाई दहशत

पटना जिला में बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित मां दुर्गा केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर 10 दमकल गाड़ियां पहुंच गईं. दमकलकर्मी आग को बुझाने में लगे हैं, लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.

By Anshuman Parashar | March 31, 2025 9:00 PM
feature

पटना जिला में बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित मां दुर्गा केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि दूर-दूर तक धुएं का गुबार देखा गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, फैक्ट्री में पहले एक तेज धमाका हुआ जिसके बाद आग तेजी से फैलने लगी. चंद मिनटों में ही पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील केमिकल्स के कारण आग लगातार भड़क रही है.

लाखों का नुकसान, प्रशासन अलर्ट पर

इस हादसे में फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आसपास के इलाकों में धुआं फैलने से सांस लेने में दिक्कत की शिकायतें भी सामने आई हैं. प्रशासन ने इलाके को खाली कराने का निर्देश दिया है ताकि किसी तरह की जनहानि न हो.

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया पर लाइफस्टाइल दिखाना पड़ सकता है महंगा! आयकर विभाग करेगा अब डिजिटल अकाउंट्स की जांच

पुलिस और दमकल विभाग कर रहे हालात पर काबू

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात पर नजर बनाए हुए है. दमकलकर्मी पूरी ताकत से आग बुझाने में जुटे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version