पांच जगहों पर गेहूं की फसल में लगी आग

मसौढ़ी एवं धनरूआ थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर पांच जगहों पर खेत में लगे हुए गेहूं के फसल में अचानक आग लग गयी.

By MAHESH KUMAR | April 11, 2025 1:17 AM
an image

मसौढ़ी . गुरुवार की दोपहर तीन बजे के बाद जहां अनुमंडल क्षेत्र आंधी पानी से परेशान रहा वही इसके पहले मसौढ़ी एवं धनरूआ थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर पांच जगहों पर खेत में लगे हुए गेहूं के फसल में अचानक आग लग गई. जिससे कई किसानों के फसल जलकर कर बर्बाद हो गये.इधर अगलगी की सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पायी. अग्निशमन पदाधिकारी जयंत शर्मा ने बताया की मसौढ़ी में बेदौली व धनिचक एवं भगवानगंज के अलावे धनरूआ में सेवती, मधुबन में गेहूं के खेत में आग लगने की सूचना मिली थी मौके पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंची है और किसी तरह से आग पर काबू पाया. उन्होने बताया कि इसमें आधा दर्जन किसानों को क्षति पहुंची है.आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही मिल सकी .

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version