मनेर. थाना क्षेत्र के ब्यापुर गांव में शनिवार की रात पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी का माहौल कायम हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी के साथ ही एक दर्जन राउंड हवाई फायरिंग हुई. इससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है. बताया जाता है कि ब्यापुर गांव में शनिवार की रात पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच अचानक झड़प हो गयी. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी के साथ ही करीब एक दर्जन राउंड हवाई फायरिंग हुई. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर झड़प हुई है. जब की गोलीबारी के मामले की बात से इनकार किया है.
संबंधित खबर
और खबरें