पटना के भवन निर्माण विभाग में टेंडर को लेकर हुई फायरिंग, महिला ठेकेदार के गाड़ी पर लगी गोली
Bihar News: पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में भवन निर्माण विभाग परिसर में टेंडर प्रक्रिया के दौरान फायरिंग हुई. अज्ञात बदमाशों ने महिला ठेकेदार संजना झा की स्कॉर्पियो पर गोलियां चला दीं, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए. संजना ने इसे टेंडर प्रक्रिया से जुड़ी साजिश बताया है. पुलिस जांच में जुटी है.
By Anshuman Parashar | February 27, 2025 8:51 PM
Bihar News: पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित भवन निर्माण विभाग परिसर में गुरुवार को टेंडर प्रक्रिया के दौरान सनसनीखेज फायरिंग की घटना घटी. अज्ञात बदमाशों ने टेंडर भरने आई महिला ठेकेदार संजना झा की स्कॉर्पियो पर गोलियां बरसा दीं. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन वाहन के शीशे चकनाचूर हो गए.
घटना के समय कार्यालय में मौजूद थीं ठेकेदार
घटना के वक्त संजना झा अपने पति के साथ टेंडर से जुड़ी फाइल जमा कराने के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यालय में मौजूद थीं. इसी दौरान बदमाशों ने उनकी खड़ी गाड़ी को निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी से मौके पर अफरातफरी मच गई.
CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
फायरिंग की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके.
पीड़ित संजना झा ने इस घटना को साजिश करार दिया है. उनका आरोप है कि यह हमला टेबल टेंडर प्रक्रिया से जुड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है. उन्होंने दावा किया कि कुछ ठेकेदारों और कार्यपालक पदाधिकारी ने यह हमला करवाया है ताकि उन्हें टेंडर प्रक्रिया से बाहर किया जा सके.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.