संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र थाने के मैनपुरा स्थित गेट नंबर-44 के पास मंगलवार की देर रात रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार समेत दो लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी, जिनमें एक युवक की मौत हो गयी. गाेली मारने का आराेप अमित उर्फ मैडी और एक अज्ञात पर है. दाेनाें काे गाेली मारने के बाद अमित ने हवा में एक-दाे राउंड फायरिंग की और कुर्जी की ओर भाग गया. मृत राजा मैनपुर के गेट नंबर-44 स्थित सती स्थान गली में रहने वाला था. वहीं, घायल दुकानदार जीतेंद्र का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक है. राजा काे तीन गाेलियां मारी गयीं. जीतेंद्र काे पेट में एक गाेली लगी है. घटना के बाद मैनपुरा मुख्य सड़क को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. राेड जाम हाेने से वाहनाें की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशितों ने निजी वाहनों में भी तोड़फोड़ की है. परिजन शव को सड़क पर रख हंगामा कर रहे थे. बेटे के न्याय दिलाने के लिए नारेबाजी कर रहे थे. हंगामा को देखते हुए मौके पर पाटलिपुत्र, एसकेपुरी, कोतवाली, दीघा समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. इस घटना के बाद इंद्रपुरी में रहने वाले अमित का हथियार के साथ साेशल मीडिया पर फाेटाे वायरल हाे गया. वह पहले भी जेल जा चुका है. उस पर एसकेपुरी, पाटलिपुत्र और बुद्धा काॅलाेनी में कुल चार केस दर्ज हैं.
संबंधित खबर
और खबरें