पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, हरि कॉम्प्लेक्स के पास बदमाशों ने मचाया आतंक
Patna News: पटना के एगजीबीशन रोड में हरी काम्प्लेक्स के पास 10-12 लोगों ने दिनदहाड़े फायरिंग की है. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई .
By Anand Shekhar | February 12, 2025 3:21 PM
Patna News: पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया. घटना एग्जीबिशन रोड स्थित हरि कॉम्प्लेक्स के पास की है, जहां बीके इंजीनियरिंग दुकान के कर्मचारी राजेश पटेल पर हमला किया गया. बताया जा रहा है कि करीब 10-12 बदमाश अचानक दुकान पर पहुंचे और फायरिंग कर दी. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
भीड़ जुटी तो भाग गए बदमाश
हमलावरों ने राजेश पटेल और बाबा लुब्रिकेंट्स के कर्मचारी सोनू कुमार को भी खींचने की कोशिश की, लेकिन जब लोगों की भीड़ जुटने लगी तो एक राउंड फायरिंग कर सभी हमलावर भाग गए. दुकान मालिक ने बताया “मैं अपने बगल में शटर ठीक करवा रहा था, तभी 10-12 युवक आए. वे मेरे स्टाफ अशोक और सोनू को खींचने की कोशिश कर रहे थे. जब भीड़ जुटने लगी तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी और भाग गए.”
घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फिलहाल पीड़ित राजेश पटेल को थाने लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. इस घटना के बारे में आसपास के दुकानदारों ने बताया कि देर रात दुकान बंद करते समय कुछ लोगों के बीच कहासुनी हुई थी. हो सकता है कि कुछ लोग बदला लेने आए हों और उसी दौरान फायरिंग हुई हो.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.