Firing in Patna: पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव में बच्चों के मामूली झगड़े ने रविवार सुबह हिंसक मोड़ ले लिया. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात गांव में दो पक्षों के बच्चों के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर रविवार सुबह चार हथियारबंद लोग गांव पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अचानक गोलियों की आवाज से पूरे गांव में दहशत फैल गई.
दो युवकों को लगी गोली
गोलियों की चपेट में आकर गांव के दो युवक घायल हो गए. एक युवक आदित्य कुमार को नाक में जबकि दूसरे युवक शिवशंकर कुमार को पैर में गोली लगी. दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि इस वारदात में गांव के ही कुछ युवकों पर आरोप है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
महिला ने बताई वारदात की कहानी
घटना की चश्मदीद महिला गुंजन देवी ने बताया कि रात में बच्चों के झगड़े को लेकर कुछ लोगों ने उनके पति की पिटाई की थी. इसके बाद सुबह चार लोग हथियार लेकर पहुंचे और घर पर हमला बोल दिया. पहले दरवाजे पर पथराव किया गया, फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.
Also Read: दरभंगा-मुंबई अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट 1 जुलाई से शुरू, जानिए शेड्यूल और कितना होगा किराया
गांव में दहशत का माहौल
गांव के लोगों में घटना के बाद से खौफ का माहौल है. SHO गौरीचक ने बताया कि पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है और नामजद आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.