बिहार के कैमूर में महिला पुलिसकर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में बनारस रेफर

Bihar News: बिहार के कैमूर में बदमाशों ने एक महिला पुलिसकर्मी को गोली मार दी. ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए अपने पति के साथ रेलवे स्टेशन जा रही महिला पुलिस को पीठ में गोली मारकर बदमाश फरार हो गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 15, 2025 1:38 PM
an image

बिहार के कैमूर में एक महिला पुलिसकर्मी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. रविवार की अहले सुबह इस घटना को अंजाम दिया गया. कुदरा शहर में बजरंग पैलेस के पास रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मी सरिता कुमारी को उस समय गोली मारी जब वो अपने पति के साथ बाइक पर सवारी होकर ड्यूटी ज्वाइन करने मधेपुरा के लिए निकली थी. रेलवे स्टेशन जाने के दौरान अपराधियों ने निशाना बनाया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बनारस रेफर कर दिया गया.

पति के साथ बाइक पर जा रही थी स्टेशन

मिल रही जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी सरिता कुमारी अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रही थी. इसी दौरान बजरंग पैलेस के निकट दो बदमाश घात लगाए हुए थे. जैसे ही सरिता कुमारी के पति बाइक लेकर आगे से गुजरे, इसी दौरान बाइक पर ही सवार होकर दोनों बदमाशों ने उनका पीछा किया और बाइक पर पीछे बैठी महिला पुलिसकर्मी सरिता कुमारी को गोली मार दी.

पीठ में अटकी है गोली, बनारस रेफर

गोली सरिता कुमारी के पीठ में लगी. हमला करके दोनों बदमाश फरार हो गए. आनन-फानन में जख्मी सरिता कुमारी को अस्पताल पहुंचाया गया. सीएससी कुदरा में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भभुआ सदर अस्पताल लाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए महिला पुलिसकर्मी को बनारस रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि गोली महिला पुलिसकर्मी की पीठ में ही अटकी है.

खबर अपडेट की जा रही है…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version