Bihar Politics: बिहार में बनेगा मछुआरा आयोग, मछुआरा सम्मेलन करेगी भाजपा, जायसवाल बोले- गांव से उठेंगे असली नेता

Bihar Politics: डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपने भाषण में चाणक्य का निषाद जाति से होना और भगवान राम के मित्र निषादराज का उल्लेख कर समाज को गौरव की स्मृति से जोड़ा. सम्मेलन के अंत में वीआईपी से आए महेश निषाद, गणपत निषाद, प्रमोद निषाद, कैलाश निषाद समेत कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली.

By Paritosh Shahi | May 16, 2025 9:58 PM
an image

Bihar Politics, अनुज शर्मा: शुक्रवार की दोपहर राजधानी के वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के सभागार में एक विशेष हलचल थी. चिलचिलाती गर्मी के बावजूद निषाद समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में जुटे थे. सामने का दृश्य अपने आप में बहुत कुछ कह रहा था, कुर्सियों पर बैठे और गलियारे में खड़े लोग भाजपाई होने का प्रतीक केसरिया गमछा डाले हुए थे और उनके कंधों पर काले रंग का एक बैग टंगा था, जिस पर केसरिया अक्षरों में लिखा था “सदस्यता अभियान बैठक, भारतीय जनता पार्टी, बिहार प्रदेश”.

सहनी समाज पर नजर

भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित निषाद समाज की इस बैठक में मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. मंच की ओर ताकती निगाहों में कुछ पाने की उम्मीद थी. इस मंच से जो बातें निकलीं, वह सिर्फ सामाजिक सम्मेलन की औपचारिकता नहीं थीं, बल्कि यह सहनी समाज की राजनीतिक पुनर्रचना की उद्घोषणा थी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपने संबोधन में जो स्वर अपनाया, वह तीखा भी था और दिशा देने वाला भी. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा ही एकमात्र दल है जिसने इस समाज को सशक्त बनाने की ठोस पहल की है. इसके बाद नाम लिए बिना ही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पर सीधा हमला बोला. उन्हें मुंबई से आकर समाज को ठगने वाला नेता करार दिया.

दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब भाजपा गांव-घर के निषाद समाज के लोगों को नेता बनाएगी. पैसे की राजनीति नहीं चलेगी, जो मुंबई से आकर ठगते रहे, उन्हें समाज पहचान चुका है. भाजपा उनकी कितनी हितैषी है यह साबित करने के लिए घोषणा की कि आने वाले 15 दिनों में मछुआरा आयोग गठित किया जाएगा, जिसमें इसी समाज के नेता सदस्य और अध्यक्ष होंगे. यह सुनते ही सभागार में तालियां गूंजने लगी.

बापू सभागार में 10 जुलाई को होगा मछुआरा सम्मेलन

भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ द्वारा निषाद समाज की बैठक में तय किया गया कि प्रदेश के छह प्रमंडलों में वेद व्यास जयंती सह मछुआरा दिवस मनाया जाएगा। विभिन्न जिलों में जून के महीने में सम्मेलन होंगे और 10 जुलाई को पटना के बापू सभागार में भव्य राज्यस्तरीय मछुआरा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version