जमीन कारोबारी हत्याकांड में धनबाद से पांच गिरफ्तार

patna news: फुलवारीशरीफ . नोहसा इलाके में चार बीघा जमीन को लेकर हुए विवाद में जमीन कारोबारी मोहम्मद अनवार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 23, 2025 12:03 AM
an image

फुलवारीशरीफ . नोहसा इलाके में चार बीघा जमीन को लेकर हुए विवाद में जमीन कारोबारी मोहम्मद अनवार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर मोहम्मद अफसर सहित पांच आरोपितों को पुलिस ने झारखंड के धनबाद स्थित वासेपुर से गिरफ्तार किया है. वारदात से पहले और बाद में अपराधियों ने दो किलोमीटर के भीतर कई गाड़ियां बदलीं, जिसमें टू-व्हीलर से लेकर फोर-व्हीलर तक शामिल थे. घटना 19 मई की सुबह लगभग 9:30 बजे की है, जब फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव स्थित इमारत-ए शरिया के सामने मोहम्मद अनवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी गयीं. गंभीर रूप से घायल अनवर को आनन-फानन में पटना एम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

भू-माफियाओं ने बेच दी जमीन, किया था विरोध

मोहम्मद अनवार की पत्नी ने पुलिस को बताया कि भू-माफियाओं ने उनकी तीन बीघा जमीन औने-पौने दाम पर बेच दी थी. जब अनवार ने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार जिन पांच लोगों के नामों का खुलासा किया है, उनमें मुख्य शूटर मोहम्मद अफसर, बाइक चलाने वाला उसका छोटा भाई मोहम्मद शाहरुख, शहजादा सलीम, मोहम्मद पिंटू उर्फ मोहम्मद जावेद और इम्तियाज़ खान शामिल हैं.

पटना सिटी एसपी पश्चिम आर.एस. सरथ ने बताया कि पुलिस की बाकी बचे 10 आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version