फुलवारीशरीफ . नोहसा इलाके में चार बीघा जमीन को लेकर हुए विवाद में जमीन कारोबारी मोहम्मद अनवार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर मोहम्मद अफसर सहित पांच आरोपितों को पुलिस ने झारखंड के धनबाद स्थित वासेपुर से गिरफ्तार किया है. वारदात से पहले और बाद में अपराधियों ने दो किलोमीटर के भीतर कई गाड़ियां बदलीं, जिसमें टू-व्हीलर से लेकर फोर-व्हीलर तक शामिल थे. घटना 19 मई की सुबह लगभग 9:30 बजे की है, जब फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव स्थित इमारत-ए शरिया के सामने मोहम्मद अनवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी गयीं. गंभीर रूप से घायल अनवर को आनन-फानन में पटना एम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें