Hill Stations In Bihar: गर्मी में चाहिए सुकून? बिहार के ये 5 हिल स्टेशन कर देंगे मसूरी को भी फेल…

Hill Stations In Bihar: गर्मी में अगर आप भीड़-भाड़ से दूर, सुकून भरी और बजट फ्रेंडली जगह की तलाश में हैं, तो बिहार के ये 5 हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट हैं. हरियाली, पहाड़, झरने और आध्यात्मिक शांति से भरपूर ये स्थल सिर्फ 2000 रुपये प्रतिदिन में आपको यादगार अनुभव दे सकते हैं.

By Abhinandan Pandey | June 7, 2025 3:25 PM
an image

Hill Stations In Bihar: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं, तो बिहार के हिल स्टेशन आपके लिए एक बेहतरीन आप्शन हो सकते हैं. यहां की हरियाली, पहाड़ियां, झरने और धार्मिक स्थल मिलकर आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे. चाहे आप प्रकृति से जुड़ना चाहते हों या किसी शांत जगह पर सुकून के पल बिताना चाहते हों, बिहार के ये हिल स्टेशन हर तरह के टूरिस्ट्स के लिए परफेक्ट हैं. इस खबर में हम आपको बिहार के कुछ शानदार और कम पहचाने गए हिल स्टेशनों की जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके छुट्टियों की प्लानिंग में मदद कर सकते हैं.

ब्रह्मयोनि हिल्स

ब्रह्मयोनि हिल्स बिहार के गया जिले में स्थित एक प्रसिद्ध और पवित्र स्थल है. यह जगह खास तौर पर धार्मिक महत्व रखती है और हिन्दू श्रद्धालुओं के बीच काफी लोकप्रिय है. मान्यता है कि यहां ब्रह्मा जी ने तप किया था, इसलिए इसका नाम ब्रह्मयोनि पड़ा. पहाड़ी की चोटी तक पहुंचने के लिए करीब 400 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं, लेकिन ऊपर से गया शहर का नजारा बेहद सुंदर दिखाई देता है. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं. इसी के साथ यह पहाड़ी ब्रह्मगिरी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और गुफाओं के पत्थर की दीवार की नक्काशी के लिए भी मशहूर है.

रामशिला हिल्स

रामशिला हिल्स गया, बिहार का एक खूबसूरत और शांत जगह है, जहां घूमने का अलग ही मजा है. यहां की हरी-भरी पहाड़ियां, ठंडी हवा और प्राकृतिक झरने गर्मी से राहत देने वाले होते हैं. अगर आप गर्मी में किसी शांत और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं, तो रामशिला हिल्स आपके लिए परफेक्ट है. यहां आकर आप न सिर्फ खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं, बल्कि पौराणिक महत्व वाले रामेश्वर या पथलेश्वर मंदिर और अहिल्या बाई मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं. पास ही बहती फल्गु नदी की सैर भी एक यादगार अनुभव बन सकती है. घूमने का खर्च भी ज्यादा नहीं है- करीब 2,000 से 3,000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन में आप आराम से ट्रिप का मजा ले सकते हैं.

प्रेतशिला हिल्स

प्रेतशिला हिल्स गया, बिहार की एक ऐसी जगह है जो प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व दोनों का अनोखा संगम है. यहां स्थित ब्रह्म कुंड का दृश्य बहुत ही मनमोहक होता है, खासकर मानसून के समय, चारों ओर हरियाली और ठंडी फिजाएं इस जगह को और भी आकर्षक बना देती हैं. हर साल सैकड़ों श्रद्धालु यहां पिंडदान करने के लिए आते हैं, जिससे इसका धार्मिक महत्व भी बढ़ जाता है. प्रेतशिला की यात्रा के दौरान आप अहिल्या बाई मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं. अगर आप शांति, प्रकृति और आध्यात्म का अनुभव एक साथ करना चाहते हैं, तो यह जगह जरूर घूमने लायक है. खर्च भी ज्यादा नहीं है- करीब 2,000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन में इस जगह का आनंद लिया जा सकता है.

प्राग बोधि

प्राग बोधि, जिसे डुंगेश्वरी पहाड़ी के नाम से भी जाना जाता है, गया जिले की एक बेहद खूबसूरत और शांत जगह है जो प्राकृतिक प्रेमियों और आध्यात्मिक यात्रियों दोनों को ही आकर्षित करती है. यहां के हरे-भरे घास के मैदान और शांत वातावरण एक सुकून भरा अनुभव देते हैं. अगर आप फैमिली ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो प्राग बोधि एक अच्छा आप्शन है. पहाड़ की चोटी से मिलने वाला नजारा आपका दिल जीत लेगा, और आप बाइक किराए पर लेकर इस रोमांचक सफर का मजा ले सकते हैं. यहां घूमने का खर्च करीब 2,000 से 5,000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन आता है, जो इस यादगार अनुभव के लिए एकदम सही है.

गुरपा हिल्स

गुरपा हिल्स, जिसे कुक्कुटपद गिरि के नाम से भी जाना जाता है, बिहार के सबसे खूबसूरत प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों में से एक है. यहां की हरियाली, शांत जंगल, झरने और ऊंची पहाड़ियां एक अलग ही सुकून देने वाला अनुभव देती हैं. अगर आप प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं और सूर्योदय या सूर्यास्त का मनमोहक नजारा देखना चाहते हैं, तो गुरपा हिल्स जरूर जाएं. यह जगह फोटोग्राफी और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए भी किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां घूमने का खर्च करीब 2,000 से 4,000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन आता है, जो आपकी जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेगा.

(सहयोगी सुमेधा की रिपोर्ट)

Also Read: गर्मी की छुट्टियों में शिक्षकों से नहीं लिया जाएगा कोई काम, ACS एस. सिद्धार्थ बोले- परिवार संग…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version