कई विभागों के पांच सौ अधिकारियों व कर्मियों का तबादला

राज्य सरकार के विभागों में जून महीने के अंतिम दिन करीब पांच सौ की संख्या में विभिन्न संवर्गों के अधिकारी व कर्मियों का तबादला हुआ.

By RAKESH RANJAN | July 1, 2025 1:05 AM
feature

साकेत रंजन पटना के जिला शिक्षा अधिकारी बनाये गये

संवाददाता,पटना

राज्य सरकार के विभागों में जून महीने के अंतिम दिन करीब पांच सौ की संख्या में विभिन्न संवर्गों के अधिकारी व कर्मियों का तबादला हुआ. शिक्षा विभाग ने पटना के डीइओ के पद पर साकेत रंजन को तैनात किया है. नालंदा के जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार को पटना प्रमंडल में क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशक बनाया गया है. वहीं,परिवहन विभाग ने तीन जिलों के जिला परिवहन अधिकारियों का तबादला किया है. वहीं, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कुल 117 तबादले हुए. इनमें 45 अंचलाधिकारी एवं अन्य राजस्व अधिकारी संवर्ग के अधिकारी हैं.

सहकारिता विभाग में 162 अधिकारी इधर से उधर: सहकारिता विभाग की ओर से 162 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें जिला अंकेक्षण, सहायक निबंधक, जिला सहकारिता पदाधिकारी शामिल हैं. वहीं, संयुक्त निबंधक का भी तबादला किया गया है.

शिक्षा विभाग में करीब पांच दर्जन अधिकारियों का तबादला किया गया. इनमें जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के 12, डीपीओ स्तर के 27 और विभिन्न बोर्ड में 13 पदाधिकारियों का तबादला किया गया. देर शाम जारी जारी आदेश के मुताबिक डायट के 11 व्याख्याताओं को इधर से उधर किया गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार नौ डीइओ को वरिष्ठ कार्यालयों मसलन क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक की जिम्मेदारियां दी गयी हैं.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अपने अधीन 117 अंचल अधिकारियों (सीओ) और राजस्व कर्मचारियों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना में 72 अंचल अधिकारियों का स्थानांतरण एवं नव पदस्थापन किया गया है, जबकि राजस्व कर्मचारी संवर्ग के 45 का स्थानांतरण किया गया है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो कर्मचारी और अधिकारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में जुटे हैं वे कार्य संपन्न होने के बाद ही नये स्थान पर योगदान करेंगे.

खान एवं भूतत्व विभाग में सोमवार को 21 जिला खनिज विकास पदाधिकारियों का तबादला किया गया . इसमें पटना के खनिज विकास पदाधिकारी सर्वेश कुमार संभव भी शामिल हैं. उन्हें अब सारण की जिम्मेदारी दी गयी है. गया के खनिज विकास पदाधिकारी कार्तिक कुमार को पटना का खनिज विकास पदाधिकारी बनाया गया है. इधर पटना मुख्यालय में तैनात रणधीर कुमार को रोहतास का खनिज विकास पदाधिकारी बनाया गया है.

परिवहन विभाग ने सोमवार को तीन डीटीओ का तबादला किया है.तबादलों की सूची में शशि शेखरम को गोपालगंज, रामबाबू को मधुबनी और रवि रंजन को कैमूर का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है. विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. विभाग ने कहा शशि खेखरम डीटीओ सुपौल के अतिरिक्त प्रभार से और रवि रंजन को डीटीओ सीवान के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version