वोटर लिस्ट से हट सकते हैं जिले के पांच लाख मतदाता

वोटर लिस्ट के सत्यापन को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है.

By KUMAR PRABHAT | July 20, 2025 12:32 AM
an image

जानकारों के अनुसार, अंतिम रूप से जारी होनेवाले वोटर लिस्ट की सूची में चार से पांच लाख वोटरों के नाम सूची से हटेगा. इसमें मृत वोटरों, पटना से बाहर अन्यत्र जाकर बसनेवाले, नौकरी पेशा भी लोग शामिल हो सकते हैं. सूत्र ने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरण में वोटर लिस्ट में शामिल अधिक उम्र के लोगों के बारे में पूछने पर उनकी मौत होने के बारे में जानकारी दी जा रही है. ऐसे वोटरों का नाम नोट कर उसकी सूची अलग तैयार की जा रही है. इसके अलावा पटना में घर रहने पर भी लोग बाहर बस गये हैं. यहां भी ऐसे लोगों की वोटर लिस्ट में नाम है. लेकिन बीएलओ को आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि वे बाहर बस गये हैं. कभी-कभार आते हैं. ऐसे लोगों की भी वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया होने की संभावना है.

पटना जिले में वर्तमान में वोटरों की संख्या 50.47 लाख है. इसमें 42.87 लाख वोटरों ने गणना फॉर्म जमा करने की इंट्री हुई है.शेष 7.59 लाख वोटरों का गणना फॉर्म जमा होना शेष है. इसके लिए अभी सात दिन शेष है. जिले में 14 विधान सभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 4906 है.

बाढ़-304-301917-277213-24704

दीघा-439-491973-377981-113992

कुम्हरार-377-443329-365839-77490

पटना साहिब-346-395231-329337-65894

दानापुर-361-384001-342190-41811

फुलवारी(सुरक्षित)-398-400290-320522-79768

बिक्रम-345-324736-294495-30241

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version