जानकारों के अनुसार, अंतिम रूप से जारी होनेवाले वोटर लिस्ट की सूची में चार से पांच लाख वोटरों के नाम सूची से हटेगा. इसमें मृत वोटरों, पटना से बाहर अन्यत्र जाकर बसनेवाले, नौकरी पेशा भी लोग शामिल हो सकते हैं. सूत्र ने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरण में वोटर लिस्ट में शामिल अधिक उम्र के लोगों के बारे में पूछने पर उनकी मौत होने के बारे में जानकारी दी जा रही है. ऐसे वोटरों का नाम नोट कर उसकी सूची अलग तैयार की जा रही है. इसके अलावा पटना में घर रहने पर भी लोग बाहर बस गये हैं. यहां भी ऐसे लोगों की वोटर लिस्ट में नाम है. लेकिन बीएलओ को आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि वे बाहर बस गये हैं. कभी-कभार आते हैं. ऐसे लोगों की भी वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें