खगौल. श्रमजीवी एक्सप्रेस से शराब की खेप लेकर आ रहे पांच तस्करों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार 101.680 लीटर शराब बरामद की गयी. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन रेड के तहत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दो महिला और तीन पुरुष हैं. नाम पता पूछने पर फूलवती कुमारी पति बबन यादव आसिया पुर थाना, कराय परशुराय, नालंदा पूजा कुमारी, पति अजय सिंह जकनपुर पटना, गर्दनीबाग, मुकेश कुमार पिता लाल बहादुर शर्मा, चेरिया बरियापुर बेगूसराय, शंकर राय पिता स्व चनारिक राय मुस्तमपुरा राघोपुर वैशाली के रहने वाला बताया गया.
संबंधित खबर
और खबरें