संवाददाता, पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालने गये रेलवे से रिटायर्ड सेक्शन इंजीनियर का पैसा लेकर बदमाश फरार हो गया. इस संबंध में बुधवार को गर्दनीबाग की बिरला कॉलोनी निवासी अंबिका प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि शातिर ने फटा नोट कह कर नोट का बंडल लिया और फिर उसमें से आधे नोट निकाल कर आधे नोट मुझे थमा कर फरार हो गया. पीड़ित के अनुसार जब इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की, तो उन्होंने यह कह दिया कि ऐसी घटना बैंक में हर दिन होती है. आपको सतर्क रहना चाहिए था. जानकारी के अनुसार शातिर 35 हजार रुपये की गड्डी में से 18 हजार रुपये लेकर फरार हो गये और 17 हजार रुपये बुजुर्ग को थमा दिये. फिलहाल गर्दनीबाग थाने की पुलिस बैंक के अंदर सीसीटीवी फुटेज की छानबीन में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें