Flights Fare: छठ महापर्व पर दिल्ली, बेंगलुरु समेत अन्य शहरों से बिहार आने-जाने वालों को अब कमर कसनी पड़ेगी. छठ पूजा के बाद पटना से काम पर लौटने की चिंता को बेलगाम हवाई किराये ने लोगों टेंशन में डाल दिया है. इस बार पटना से मुंबई जाने का हवाई किराया पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
बता दें कि छठ के अगले दिन यानी 9 नवंबर को पटना से मुंबई जाने का अधिकतम किराया 30 हजार रुपये से भी अधिक हो गया है. एयर इंडिया की फ्लाइट दोपहर 02.05 बजे जो पटना से मुंबई की उड़ान भरेगी. उसका किराया 30 हजार 762 रुपया है. वहीं इस दिन इसी मार्ग पर न्यूनतम किराया 21963 रुपये है.
पटना से मुंबई जाने के लिए देने होंगे 30 हजार
बता दें कि, पटना-मुंबई हवाई मार्ग पर 9 नवंबर को चार विमानों के विकल्प मौजूद हैं. इनमें एयर इंडिया-स्पाइस जेट के एक-एक और इंडिगो की दो उड़ान उपलब्ध है. 10 नवंबर को भी ऐसी ही स्थिति देखी जा रही है. इस दिन न्यूनतम किराया 27580 रुपये है, जबकि अधिकतम 28893 रुपये है. सामान्य दिनों में इस मार्ग पर किराया साढ़े 7 से 8 हजार रुपये के बीच होता है. जो त्योहारों में आसमान छू रहा है.
Also Read: छठ महापर्व पर बिहार में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डों तक CRPF तैनात
साल दर साल तेजी से बढ़ रहा फ्लाइट का किराया
बता दें कि होली, दिवाली और छठ पूजा पर विमानों का किराया पहले भी महंगा होता रहा है. लेकिन भारी उछाल की यह स्थिति पहली बार बनी है. 2019 में मुंबई-पटना मार्ग पर अधिकतम किराया 19 हजार रुपये था. जो 2020 में बढ़कर 21 हजार 700 पहुंच गया था. 2022 में छठ पर किराया अधिकतम 23 हजार तक ही पहुंचा था. 2023 में सर्वाधिक किराया 26 हजार हुआ. इस बार लगभग 31 हजार तक पहुंच चुका है. सामान्य दिनों से लगभग चार गुना ज्यादा किराया महंगा होना यात्रियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे यात्रियों की जेब ढीली हो रही है.
पटना-दिल्ली हवाई मार्ग के किराये में भी उछाल
पटना-दिल्ली मार्ग पर भी किराये में भारी उछाल देखा जा रहा है. सामान्य दिनों में साढ़े 4 हजार से साढ़े 5 हजार के बीच टिकटें मिल जाती हैं. लेकिन 9 नवंबर को न्यूनतम किराया 12670 रुपये, अधिकतम किराया 19180 रुपये हो गया है. इस मार्ग पर 9 तारीख को 16 विमान उपलब्ध हैं. विमान किराये में असामान्य उछाल की यह स्थिति 13 नवंबर तक बनी हुई है. 14 नवंबर को न्यूनतम किराया 6790 रुपये है.
ये वीडियो भी देखें
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान