Patna News : गुवाहाटी से पटना आने व जाने वाली फ्लाइट रद्द, हंगामा

स्पाइस जेट के एक जोड़ी विमानों को रविवार को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया. इससे करीब 250 यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By SANJAY KUMAR SING | June 23, 2025 1:29 AM
an image

संवाददाता, पटना : स्पाइस जेट के एक जोड़ी विमानों को रविवार को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया. इसकी वजह से करीब 250 यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल, रविवार को दर्जन यात्री गुवाहाटी एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी 3445 से पटना एयरपोर्ट आने की तैयारी में थे. यात्रियों ने बताया कि उन्हें बोर्डिंग पास भी दे दिया गया था. इसी बीच सुबह 10 बजे एयलाइंस की ओर से सूचना दी गयी कि फ्लाइट रद्द कर दी गयी. इसकी सूचना मिलते ही यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को बताया गया कि तकनीकी कारणों से फ्लाइट रद्द की गयी है. इधर पटना एयरपोर्ट पर इस विमान से गुवाहाटी जाने वाले यात्रियों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान यात्रियों ने एयरलाइंस कंपनी के पदाधिकारियों को भी जम कर फटकार लगायी. इस दौरान स्थित खराब होता देख सीआइएसएफ के जवानों ने यात्रियों को शांत कराया. स्पाइस जेट ने इन यात्रियों को सोमवार की फ्लाइट से गुवाहाटी भेजनो का आश्वासन दिया. लेकिन, कुछ यात्रियों ने टिकट कैंसिल करा लिया और कुछ यात्री ने सोमवार को दूसरी फ्लाइट से गुवाहाटी जाने पर रजामंदी जतायी.

दूसरे दिन भी कई यात्रियों का नहीं पहुंचा सामान, फोन कॉल का भी नहीं दे रहे जवाब

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version