धनरूआ में खेतों में घुसा बाढ़ का पानी, फसलें तबाह

patna news:

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 23, 2025 12:29 AM
feature

मसौढ़ी. बारिश के बाद नदियों के उफान से ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है. रविवार को धनरूआ प्रखंड की वीर पंचायत स्थित ननौरी, डोमनबीघा और निजामत गांव के खेतों में कररूआ और भुतही नदी का पानी घुस गया. खेतों में लगी मोरी ( धान का बिचड़ा) और धान की रोपनी पूरी तरह से प्रभावित हो गयी है. अचानक आयी बाढ़ से किसान परेशान हैं. इधर स्थिति की जानकारी मिलते ही मसौढ़ी विधायक रेखा देवी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं और निजामत गांव में खेतों में बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लिया. उन्होंने खेतों में खड़ी फसलों की बर्बादी को लेकर चिंता जतायी और जिला प्रशासन से फसल क्षति का त्वरित आकलन कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की. विधायक ने कहा कि बाढ़ आपदा से किसानों को राहत दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी रखते हुए किसानों को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जाये. इधर ग्रामीणों ने बताया कि कररूआ और भुतही नदी में पानी का तेज बहाव है, जिससे आसपास के कई खेतों में बाढ़ का पानी भर गया है. खेतों में लगी फसलें पूरी तरह डूब चुकी हैं. कई किसान कर्ज लेकर खेती किए थे, अब उनके सामने संकट खड़ा हो गया है. एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर निगरानी के लिए सीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है. फिलहाल टीम द्वारा ऐसी कोई सूचना नहीं दी गयी है. एसडीओ ने बताया कि नदी के बढ़े जलस्तर से संभव है निचले इलाके में पानी आया होगा जो बाद में निकल गया होगा. एसडीओ ने खुद इसकी जांच कराने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version