दनियावां . प्रखंड के विभिन्न भागों में बहने वाली बरसाती नदियां फ्लगु नदी की शाखा जैसे महात्माइन नदी, भुतही नदी, कररुआ व धोबा नदी में आये उफान से प्रखंड के कई इलाकों के स्कूल बाढ़ के पानी के चपेट में आ गये हैं या डूब गये हैं. प्रखंड की बाकीपुर मछुरियावां पंचायत के मकसूदपुर प्राथमिक विद्यालय चारों ओर पानी से घिर गया है. साथ ही दोस्त मोहम्मदपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानी में घुस गया है. इसी गांव का उर्दू प्राथमिक विद्यालय को जाने वाली सड़क पर दो ढाई फीट पानी जमा हो गया है. सलारपुर पंचायत के होरिल बिगहा प्राथमिक विद्यालय पूर्व से ही पानी से घिरा था इस बार भी पानी से घिर चुका है. सभी विद्यालयों को बगल गांव के दूसरे विद्यालय में शिफ्ट कर चलाया जा रहा है. महत्माइन नदी का तटबंध दनियावां प्रखंड से सटे नालंदा जिला के गुलड़िया विगहा में टूट गया है जिससे नालंदा के कराय परसुराय प्रखंड के कई गांव के हजारों बिगहा में जमीन जलमग्न हो गयी है. गुलड़िया बिगहा और हथला चौरासी गांव में गांव में पानी घुस गया है. इस तटबंध के टूटने से दनियावां प्रखंड के किसानों को राहत मिली है.
संबंधित खबर
और खबरें