फुलवारीशरीफ. बेऊर और गोपालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह-सुबह दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आयी. पहली घटना बेऊर थाना क्षेत्र के 70 फीट इलाके में स्थित ओम साई फ्लावर मिल में घटी. आग की लपटों ने पूरे मिल को अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री से उठती आग की लपट और धुएं को देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फैक्ट्री के मालिक और अग्नि दस्ते को दी. सूचना मिलते ही फैक्ट्री के मालिक और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत कर फैक्ट्री की अल्बेस्टर की छत तोड़कर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि यह आटा फैक्ट्री कई वर्षों से बंद पड़ी थी. सुबह-सुबह अचानक फैक्ट्री के अंदर कई हिस्सों से तेजी से धुआं निकलता देखा गया. आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर अग्नि दस्ते की तीन बड़ी और दो छोटी गाड़ियां पहुंची. टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई. वहीं दूसरी घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में घटी, जहां सड़क किनारे रखे बांस के ढेर में आग लग गयी. लोगों ने अपने-अपने घरों से बाल्टी और पाइप के सहारे आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. वहां लगे बिजली के ट्रांसफार्मर और आसपास के कई घर इसकी चपेट में आने से बच गये. आग की भयावहता को देखते हुए लोगों ने अपने घरों से गैस सिलेंडर और जरूरी सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया. कई घरों को खाली करा लिया गया और लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. घंटों मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
संबंधित खबर
और खबरें