पटना. नौबतपुर में निसरपुर लख के पास फ्लाइओवर के निर्माण का काम अगले माह 15 जुलाई से शुरू होगा. फ्लाइओवर निर्माण करने के लिए चयनित एजेंसी वीके बिल्डर्स ने तैयारी शुरू कर दी है..फ्लाइओवर के निर्माण का काम दिसंबर 2027 तक पूरा होगा. निर्माण काम शुरू करने से पहले ट्रांसफॉर्मर, बिजली के तार आदि शिफ्टिंग का काम चल रहा है. सूत्र ने बताया कि शिफ्टिंग में 10 दिनों का समय लगेगा. इसके बाद फ्लाइओवर के निर्माण का काम शुरू होगा. सोन केनाल पर निसरपुर लख के पास 1015 मीटर लंबा व 10 मीटर चौड़ा फ्लाइ ओवर का निर्माण होना है. इसके निर्माण पर लगभग 73 करोड़ खर्च होंगे. सीएम की 21 फरवरी को पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान नौबतपुर लख के पास नहर के ऊपर फलाइ ओवर के निर्माण की घोषणा की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें