कोर्ट में पेश हुए बिहार के पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला, अन्नू को बनाया अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी

Bihar Politics: हाजीपुर कोर्ट में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पेश हुए पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला ने एक बार फिर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. पेशी के बाद चुनावी सवालों पर चुप्पी साधते हुए उन्होंने इशारा किया कि अब राजनीतिक कमान उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला संभालेंगी.

By Abhinandan Pandey | April 22, 2025 1:16 PM
feature

Bihar Politics: बिहार के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच पटना के बेउर जेल से हाजीपुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया है. लंबे समय से कई मामलों में सजायाफ्ता रहे मुन्ना शुक्ला ने कोर्ट से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया.

हालांकि जब उनसे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने संक्षेप में जवाब देते हुए कहा कि, “अब अन्नू शुक्ला सबकुछ देखेंगी.” उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और अटकलें तेज हो गई हैं कि अब लालगंज विधानसभा सीट से अन्नू शुक्ला चुनावी मैदान में उतर सकती हैं.

तीन बार विधायक रह चुके हैं मुन्ना शुक्ला

बता दें कि मुन्ना शुक्ला तीन बार लालगंज से विधायक रह चुके हैं. पहली बार वे निर्दलीय, दूसरी बार लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) से और तीसरी बार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से चुनाव जीते. उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला भी एक बार इस सीट से विधायक रह चुकी हैं.

2020 विधानसभा चुनाव में करना पड़ा हार का सामना

2020 के विधानसभा चुनाव में मुन्ना शुक्ला ने एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमाई थी. लेकिन, इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब जबकि वह जेल में हैं, राजनीतिक विरासत को संभालने की ज़िम्मेदारी अन्नू शुक्ला के हाथों में जाती दिख रही है. जो इन दिनों अपने क्षेत्र में ऐक्टिव होकर जनसम्पर्क करते दिख रही हैं.

Also Read: पटना में ऐतिहासिक एयर शो का वीडियो देखिए, वीर कुंवर सिंह की वीरता को कल ऐसे दी जाएगी सलामी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version