पूर्व विधायक बीमा भारती के बेटे का सरेंडर, गोपाल यादुका के मर्डर में पुलिस को थी तलाश
Bima Bharti: इससे पूर्व राजा कुमार के पिता एवं भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने इसी मामले में पहले ही पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए कोर्ट में सरेंडर किया था.
By Ashish Jha | March 19, 2025 12:01 PM
Bima Bharti: पटना. बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर के चर्चित हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड के मुख्य आरोपी एवं बिहार सरकार की पूर्व मंत्री बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने पूर्णिया न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. इससे पूर्व राजा कुमार के पिता एवं भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने इसी मामले में पहले ही पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए कोर्ट में सरेंडर किया था.
पिछले साल जून में जारी हुआ था वारंट
राजा कुमार के सरेंडर किए जाने की पुष्टि भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की है. राजा कुमार उर्फ राजकुमार पर गोपाल यादुका हत्याकांड में रुपया लेकर शूटर मंगाने का आरोप है. हत्याकांड में नाम आने के बाद से वह फरार बना चल रहा था, जिसको लेकर पुलिस ने उसके घर की कुर्की- जब्ती भी की थी. व्यवसायी गोपाल यादुका की बीते वर्ष दो जून को अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या घर कर दी थी. 25 जून को कोर्ट ने बाप-बेटे के ख़िलाफ़ वारंट जारी किया था. जिसमें बेटा राजा मंडल फरार था.
पूछताछ में सामने आया था बाप-बेटे का नाम
पिछले साल काफी हाई- प्रोफाइल इस हत्याकांड में संजय भगत, विशाल राय, ब्रजेश कुमार एवं विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. भवानीपुर थाने में लगातार कई घंटों तक इनसे पूछताछ होती रही. पूर्णिया के तत्कालीन डीआईजी विकास कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा खुद मौजूद रहे. इसी दौरान हत्याकांड में दोनों बाप-बेटे का नाम सामने आया था. हत्याकांड की जांच में यह बात सामने आई थी कि बीमा भारती के बेटे राजा मंडल ने हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी. अब यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.