नौबतपुर . थाने के चिरौरा गांव में बुधवार को दिन-दहाड़े आपसी वर्चस्व को लेकर पूर्व मुखिया प्रत्याशी को ताबड़तोड़ सात गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान नौबतपुर के चिरौरा निवासी अमरेंद्र सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह 30 वर्ष के रूप में हुई है. प्रशांत पर नौबतपुर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पूर्व मुखिया प्रत्याशी था और 6 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. बताया जाता है कि प्रशांत गांव में दोस्त विशाल कुमार के दलान में बैठा था. इस दौरान दो अपराधी पहुंचे, और प्रशांत पर गोलियों के बौछार कर दी. बताया जाता है कि प्रशांत का गांव के ही कुछ युवकों से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पूर्व भी मारपीट और गाली गलौज हुई थी. ग्रामीणों द्वारा दोनों पक्ष को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें