पुलिस पर हमला मामले में चार आरोपित हुए गिरफ्तार

patna news: दानापुर. 2 जुलाई को कैंट रोड स्थित आशियाना महिंद्रा एनक्लेव के चौथे फ्लोर पर स्थित कैलम रेस्तरा में आग बुझाने के दौरान रेस्टोरेंट मालिक उसके परिजनों व कर्मियों ने चाकू से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया था.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 6, 2025 12:20 AM
feature

दानापुर. 2 जुलाई को कैंट रोड स्थित आशियाना महिंद्रा एनक्लेव के चौथे फ्लोर पर स्थित कैलम रेस्तरा में आग बुझाने के दौरान रेस्टोरेंट मालिक उसके परिजनों व कर्मियों ने चाकू से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें तीन दारोगा जख्मी हो गये थे. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पांच चाकू व चार मोबाइल बरामद किया गया है. जबकि रेस्तरा मालिक समेत अन्य नामजद आरोपियों फरार हैं. गिरफ्तार मो अरमान अकबरपुर निजामा नवादा, जाकिर हुसैन पिपरा थाना नौबतपुर, अबुबकर सैदपुर थाना नरहर नवादा व आशीष कुमार गौनाहा पश्चिमी चंपारण जिले का निवासी है. सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि 2 जुलाई को थाने के कैंट रोड विजय विहार कॉलोनी मोड़ स्थित आशियाना महिंद्रा एनक्लेव के चौथे फ्लोर पर स्थित कैलम रेस्तरा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. आग बुझाने के दौरान में रेस्तरा मालिक उसके परिजनों व कर्मियों ने चाकू से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस पर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज के बयान पर रेस्तरा मालिक मो इरशाद आलम समेत 26 नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 688/25 दर्ज किया गया था. सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी. पुलिस टीम ने विभिन्न जगहों से छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version