संवाददाता, पटना : टाटा कंपनी के साेलर प्लेट की डीलरशिप देने के नाम पर कराेड़ाें की ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियाें काे साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साइबर थाने की पुलिस ने रामकृष्णानगर थाने के जगनपुरा स्थित एक किराये के फ्लैट में गुरुवार की रात काे छापेमारी की. गिरफ्तार हाेने वालाें में शेखपुरा का सरगना और तेलंगाना के तीन शातिर हैं. इन चाराें के पास से पुलिस ने लैपटाॅप, छह माेबाइल फोन, कंपनी की फर्जी डीलरशिप देने के कागजात, समेत कई चीजें बरामद की गयी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें