संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने वाहनों की चोरी कर कबाड़ी में काटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के चार घंटे के अंदर ही इस गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार कर चोरी का इ-रिक्शा भी बरामद कर लिया. इसके अलावा कबाड़ी की दुकान से चोरी की बैटरी भी मिली है. थानेदार ने बताया कि थाने में इ-रिक्शा चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसमें पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. पप्पू को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था. चोरी की घटना को देखते हुए एक टीम बनायी गयी और सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. सीसीटीवी में इ-रिक्शा को मो. पप्पू राजीवनगर इलाके में ले जाता दिखा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त मो. पप्पू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसने राजीवनगर में संचालित एक कबाड़ी दुकान के बारे में बताया, जहां चोरी के वाहनों को काटा व खोल कर उसके पार्ट्स को बेचने का धंधा किया जा रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें