पुलिस से ही भीड़ गईं युवतियां
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो दोनों युवक और युवतियां पुलिस से ही भिड़ गयीं. वे पुलिस को धमकी देकर जाने को कहने लगे. किसी तरह पुलिस ने सभी को गाड़ी में बैठा कर थाने लाया. गिरफ्तार आरोपितों में अंशु कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ बिट्ट और दो लड़कियां शामिल हैं. अंशु कुमार पेशे से इंजीनियर है. इसी फ्लैट में ज्ञान टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस चलता है. सूत्रों के अनुसार चारों इसी ऑफिस में काम करते हैं.
बताया जा रहा है कि अंशु कुमार काफी रसूख वाला है. इस मामले को दबाने के लिए पैरवी थाने तक पहुंच रही थी. सूत्र ने बताया कि सभी को छोड़ने के लिए एक इंस्पेक्टर ने भी पैरवी की, लेकिन थानाध्यक्ष ने सभी को जेल भेज दिया.
Also Read: नंबर प्लेट से किए छेड़छाड़ तो मिलेगी इतने साल तक की सजा, कभी न करें ये गलतियां
पुलिस ने क्या कहा?
थानाध्यक्ष सदानंद साह ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना मिली कि रघुवंशम अपार्टमेंट के 402 नंबर फ्लैट से तेज आवाज में गाना बज रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां शराब पार्टी और डांस चल रहा था. कमरे में शराब की बोतल पड़ी हुई थी. सभी नशे की हालत में थे. पहले तो सभी पुलिस को देखकर घबरा गए. बाद में एक लड़का धमकाने लगा. किसी तरह से चारों को काबू करके थाना लाया गया. शराब पीकर हंगामा करने के जुर्म में चारों को जेल भेज दिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें