Four Lane Road In Bihar: बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क होगी फोरलेन, इन 4 जगहों पर बनेगा बाईपास… जानिए डिटेल

Four Lane Road In Bihar: बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क फोरलेन होगी, इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही बड़ा आदेश दिया. इसके साथ ही इसमें चार बाईपास भी बनाए जायेंगे. बता दें कि, सीएम नीतीश ने निरीक्षण के बाद निर्माण कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया.

By Preeti Dayal | July 13, 2025 7:50 AM
an image

Four Lane Road In Bihar: राजधानी पटना के दानापुर से बिहटा तक बन रही एलिवेटेड सड़क फोरलेन होगी. इसे लेकर आदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दी गई. दरअसल, सीएम नीतीश ने बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. यह सड़क पटना-बक्सर फोरलेन का अहम हिस्सा है. इस परियोजना के पूरा होने से कोइलवर से दानापुर तक यातायात सुगम होगा.

इन 4 जगहों पर बनेगा बाईपास…

वहीं, इस फोरलेन सड़क में 4 जगहों पर बाईपास बनाए जायेंगे. यह बाईपास नेऊरागंज, पैनाल, कन्हौली और विशुनपुरा में बनेंगे. बता दें कि, इसके बन जाने से सुचारू रूप से वाहनों के परिचालन से ईंधन और समय की भी बचत होगी. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि, यह चारलेन की एलिवेटेड सड़क बिहटा हवाई अड्डे को विशेष कनेक्टिविटी देगी. साथ ही पटना की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. इसके साथ यह परियोजना बिहटा हवाई अड्डे को भी विशेष कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.

फोरलेन की इतनी है लागत…

बता दें कि, बिहटा दानापुर एलिवेटेड परियोजना की लंबाई 25.081 किलो मीटर है. यह दानापुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर कोइलवर ब्रिज को संपर्कता देगी. इसकी लागत 1969.39 करोड़ है, जिसे सीइगल इंडिया लिमिटेड बना रहा है. इस परियोजना की शुरआत 11 मार्च, 2024 को शुरू हुई थी और 6 सितंबर, 2026 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है.

पहला पड़ाव हो चुका है पूरा

यह भी बता दें क, बिहटा दानापुर एलिवेटेड परियोजना का पहला पड़ाव निर्धारित समय से 2 महीने पहले ही पूर्ण हो चुका है और वर्तमान प्रगति 30.07 प्रतिशत है. इस फोरलेन एलिवेटेड पथ में कुल 387 पिलर है, जिनमें से 289 का कार्य जारी है. इसके साथ ही इसमें 4 बड़े पुल, 10 छोटे पुल, 37 पुलिया और 1 अंडरपास है, जिसका काम लगातार जारी है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों का तापमान चढ़ा, मौसम विभाग ने बताया कबतक सुस्त रहेगा मानसून

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version