पटना के बीचोबीच बनेंगी फोरलेन सड़कें, 181 करोड़ रुपए होंगे खर्च, ट्रैफिक जाम से मिलेगी बड़ी राहत

Pragati Yatra: पटना के राजीवनगर नाला एवं आनंदपुरी नाला पर फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के तहत इसका निरीक्षण किया. इस परियोजना पर करीब 181 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

By Anand Shekhar | February 21, 2025 4:51 PM
an image

Pragati Yatra: राजधानी पटना के लोगों को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी. प्रगति यात्रा के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजीवनगर और आनंदपुरी नाला पर प्रस्तावित फोर लेन सड़क परियोजना का निरीक्षण किया. इन दोनों सड़क परियोजनाओं की कुल लागत 180.99 करोड़ रुपये आंकी गई है और इसके पूरा होने से करीब 2 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

4.26 किमी लंबी होगी सड़क, सुगम होगा यातायात

इन दोनों फोर लेन सड़कों की कुल लंबाई 4.26 किलोमीटर होगी, जिससे पटना की मुख्य सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा और लोगों को आवागमन में आसानी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस सड़क के निर्माण से पटना में यातायात के नए विकल्प खुलेंगे और लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. इस सड़क के निर्माण से लोगों को पटना शहर में आने-जाने के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे.’

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

पटना में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को देखते हुए इस सड़क परियोजना को काफी अहम माना जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक राजीवनगर और आनंदपुरी नाला पर फोर लेन सड़क बनने से शहर के मुख्य इलाकों से ट्रैफिक डायवर्ट हो जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. इस सड़क के बनने से न सिर्फ पटना शहर के अंदरूनी इलाकों में ट्रैफिक कम होगा, बल्कि पटना शहर से बाहर जाने के लिए भी यह एक बेहतर विकल्प बन जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: बैंक से निकाले 1.3 लाख रुपए, रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे तो उड़ा ले गए चोर

कब तक पूरी होगी परियोजना?

इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और इसे तय समय में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: CM Nitish ने पटना को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version