4.26 किमी लंबी होगी सड़क, सुगम होगा यातायात
इन दोनों फोर लेन सड़कों की कुल लंबाई 4.26 किलोमीटर होगी, जिससे पटना की मुख्य सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा और लोगों को आवागमन में आसानी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस सड़क के निर्माण से पटना में यातायात के नए विकल्प खुलेंगे और लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. इस सड़क के निर्माण से लोगों को पटना शहर में आने-जाने के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे.’
ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
पटना में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को देखते हुए इस सड़क परियोजना को काफी अहम माना जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक राजीवनगर और आनंदपुरी नाला पर फोर लेन सड़क बनने से शहर के मुख्य इलाकों से ट्रैफिक डायवर्ट हो जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. इस सड़क के बनने से न सिर्फ पटना शहर के अंदरूनी इलाकों में ट्रैफिक कम होगा, बल्कि पटना शहर से बाहर जाने के लिए भी यह एक बेहतर विकल्प बन जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: बैंक से निकाले 1.3 लाख रुपए, रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे तो उड़ा ले गए चोर
कब तक पूरी होगी परियोजना?
इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और इसे तय समय में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढ़ें: CM Nitish ने पटना को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास