पटना सिटी. वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी की छह बाइक व स्कूटी बरामद की है. पुलिस पकड़े वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की निशानी पर गिरोह में शामिल अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि मालसलामी के चेक पोस्ट रिकाबगंज निवासी जाैकी कुमार ने चौक थाना में बीते नौ मई को पटना साहिब स्टेशन के पास से बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी. इस पर चौक थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम ने आठ घंटे के अंदर मामले की गुत्थी सुलझाते हुए चौक थाना के दुंदी बाजार पीपल तल निवासी आदित्य राज को गिरफ्तार करते हुए चोरी गयी बाइक बरामद की. इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने गिरोह में शामिल मालसलामी थाना के अदरक घाट निवासी विकास कुमार व बादल कुमार और चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब दियरा पर निवासी कंचन यादव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर गठित पुलिस टीम ने मिरचाई घाट से चोरी की दो बाइक और एक स्कूटी, पटना साहिब स्टेशन से एक बाइक और किला घाट से चोरी की दो बाइक बरामद की है. डीएसपी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार कंचन यादव का पुत्र साहिल कुमार भागने में सफल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें