संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 100 नवगठित किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) संग बैठक की. इस दौरान पूर्व से निबंधित तथा 77 एफपीओ भी जुड़े थे. इसमें बताया गया कि 100 नवगठित एफपीओ में 66 में सदस्य संख्या 300 से अधिक हो गयी है. एफपीओ को खाद, बीज का लाइसेंस निर्गत करने के लिए कृषि विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. मौके पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि किसानों के हित में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं. किसानों की पहुंच बाजारों तक आसान बनाने के लिए एफपीओ को हर सुविधा देकर बढ़ावा दिया जायेगा. अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों को एफपीओ के साथ जोड़ें. स्थानीय संसाधनों के हिसाब से व्यवसाय के लिए डीपीआर तैयार कर बैंकों को समर्पित करें. एफपीओ में प्रबंधक एवं लेखापाल की नियुक्ति इस 15 जून तक कर ली जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें