पटना सिटी. खाजेकलां थाना के पानदरीवा गली हमाम मुहल्ला निवासी युवती ईशा राज गुप्ता ने ऑनलाइन साइबर अपराध की शिकार हो गयी. उनके खाते से तीन लाख 27 हजार 230 रुपये की ठगी कर ली. पीड़िता ने खाजेकलां थाना में दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि गूगल रिव्यू में पांच कार्य सौंपा गया था. छठे कार्य के तौर पर एक मर्चेंट एकाउंट बनाने और पैसा डालने को कहा. जिसमें साइबर अपराधियों ने झांसा दिया कि पूरी राशि 30 फीसदी मुनाफा से वापस आयेगी. इसके लिए 7100 रुपये की राशि जमा करायी. फिर कार्य में गलती होने की बात कह 28 हजार 980 रुपये और 60 हजार 980 रुपये की राशि और जमा करायी गयी. फिर एकाउंट फ्रीज होने की बात कह 100 फीसदी राशि की मांग रखी. इस तरह से तीन लाख 27 हजार 230 रुपये की राशि साइबर बदमाशों ने ठग लिया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें