संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग में अशोक सिनेमा हॉल के पास दाे महिलाओं ने नियाेजन विभाग की महिला क्लर्क उषा कुमारी से दाे लाख के गहने ठग लिये. उषा मसाैढ़ी की रहने वाली हैं. वह बुधवार काे ट्रेन से पटना जंक्शन पहुंचीं और वहां से पैदल ही कार्यालय की ओर जाने लगीं. इसी दौरान जीपीओ गोलंबर के पास दो महिलाओं पहले तो उनसे पता पूछा और फिर इधर-उधर की बात करने लगीं. इसी बीच दाेनाें ने उषा से कहा कि आप चेन व कानबाली हमें दे दें. इसके बदले में अधिक कीमत के गहने वे देंगी. दोनों ने उषा को अपने झांसे में लिया और उनके दाे लाख की सोने की चेन व कानबाली ले ली और उषा को लाल रंग के कागज में लपेट कर तीन गहने दिये. जब वह गहनों की जांच कराने के लिए सोना दुकानदार के पास गयीं, तो उनके नकली होने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने काेतवाली थाने में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें