Patna News : शहर में 120 जगहों पर मुफ्त प्याऊ की सुविधा शुरू
गर्मी को देखते हुए पटना नगर निगम की ओर से 480 से अधिक जगहों पर निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. पहले फेज में 120 जगहों सुविधा शुरू कर दी गयी है.
By SANJAY KUMAR SING | April 8, 2025 1:49 AM
संवाददाता, पटना : नगर निगम की ओर से सोमवार को 120 जगहों पर नि:शुल्क प्याऊ की शुरुआत की गयी. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि गर्मी को देखते हुए 480 से अधिक जगहों पर निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. पहले फेज में 120 जगहों सुविधा शुरू की गयी है. वहीं, वार्ड में ही नि:शुल्क पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में 375 सबमर्सिबल पंप लगाये जा रहे हैं. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में पांच स्थल इसके लिए चिह्नित किया जा चुके हैं. नगर निगम की स्वच्छांगिनी द्वारा बिहार इंटर काउंसिल, जीपीओ, इनकम टैक्स, विद्युत भवन, गार्डनर हॉस्पिटल, पटना जू, गांधी मैदान सहित कई जगहों पर यह सुविधा दी जा रही है.
इन जगहों पर है निःशुल्क पेयजल की सुविधा
आर ब्लॉक, पटना स्टेशन, बोरिंग रोड चौराहा, सचिवालय, गांधी मैदान, बाजार समिति, नेहरू पथ आदि पर निःशुल्क पेयजल की सुविधा है. इसके साथ ही पटना नगर निगम द्वारा विगत वर्ष ही 200 जार की खरीद की गयी, जिससे सभी नगर निगम कर्मियों को वार्डों में स्थित अटेंडेंस प्वाइंट पर उपलब्ध करवाया जा रहा है.
संप हाउस में शहर के नाले का पानी जाना व वहां से निकासी में किसी तरह के अवरोध की जांच करने के लिए नगर आयुक्त सह बुडको के एमडी अनिमेष कुमार पराशर देर रात निकले. उन्होंने सैदपुर संप हाउस सबसे पहले पहुंच कर संप हाउस से पानी निकासी की व्यवस्था देखी. संप हाउस में अलग-अलग नाले से पानी आने व उसकी निकासी में किसी तरह की बाधा नहीं होने को देखा गया. इसके लिए संप हाउस को चलाकर स्थिति देखी गयी. निरीक्षण के दौरान सैदपुर संप हाउस पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को रात में जल निकासी कार्य में संलग्न पंपों का ट्रायल रन कराते हुए जल निकासी से संबंधित प्लान को दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.