हमारी सरकार बनते ही 25 लाख तक का इलाज मुफ्त : गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने सोमवार को पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही राजस्थान की तर्ज पर चिरंजीवी योजना लागू की जायेगी. इसके तहत सभी आय वर्गों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगा.

By RAKESH RANJAN | July 1, 2025 1:07 AM
feature

राजस्थान की चिरंजीवी योजना बिहार में भी होगी लागू संवाददाता,पटना राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने सोमवार को पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही राजस्थान की तर्ज पर चिरंजीवी योजना लागू की जायेगी. इसके तहत सभी आय वर्गों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगा. गहलोत ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाली के दौर से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट में भी राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल चुकी है. उन्होंने राजस्थान में लागू राइट टू हेल्थ कानून का जिक्र करते हुए कहा कि वहां हर आपातकालीन स्थिति में इलाज पूरी तरह मुफ्त है. चिरंजीवी योजना के बारे में जानकारी देते हुए गहलोत ने बताया कि इसमें 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा और पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा शामिल है. भर्ती से पहले पांच दिन और छुट्टी के बाद 15 दिन तक दवाएं भी मुफ्त मिलती हैं. गहलोत ने बिहार में डॉक्टरों की भारी कमी, उपकरणों की किल्लत और बजट का कम उपयोग जैसे मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक पद खाली हैं और सिर्फ 69 प्रतिशत बजट खर्च हो पाया है. इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता जैसे कृष्णा अल्लावारू, राजेश राम, डॉ मदन मोहन झा और अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version