पटना में फटी गैस पाइपलाइन, गंध से मची अफरातफरी, बड़ी दुर्घटना टली

Patna News: मंगलवार को महुआ बाग रोड में भरत गैस एजेंसी के पास विद्युत टांसफार्मर लगाने के लिए अर्थ तार गाड़ने के दौरान डील मशीन से छेद करने पर अंदर ग्राउंड सीएनजी (पाइप नेचुरल गैस) की पाइपलाइन में लीकेज हो गई.

By Paritosh Shahi | March 4, 2025 4:10 PM
an image

Patna News: पटना जिला के दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआ बाग के पास सड़क किनारे गैस पाइपलाइन लीकेज होने से अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सतर्कता के चलते मार्ग पर कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन बंद करा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गेल इंडिया के कर्मी मौके पर पहुंच गए और गैस की सप्लाई को बंद किया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई रेस्क्यू टीम

सप्लाई बंद होने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली. गैस के लिकेज होने से आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घटना की सूचना मिलते ही गेल इंडिया की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया. प्रशासन भी सतर्क हो गया है और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं.

उठाया जा रहा हरसंभव कदम

लीकेज की सूचना स्थानीय निवासी एसके यादव जो लेबर विभाग के पूर्व चेयरमैन हैं उन्होंने पुलिस और फायर सेफ्टी को सूचना दी. उन्होंने दोनों से जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर काबू पाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. गेल इंडिया इंजीनियर अविनाश कुमार ने बताया गैस लिकेज को रेस्क्यू टीम ने युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य कर लिंकेज को ठीक कर लिया गया है. ग्राउंड केबल कटने से डेढ़ घंटे तक बिजली गुल रही. इसके अलावा नरिया, लंका, आदित्यनगर सहित कई अन्य इलाकों में भी बिजली गुल होने की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

Bihar Teacher Transfer: 1.90 लाख शिक्षकों के ट्रांसफर पर शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब, बताया कब तक मिलेगी पोस्टिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version