पटना में घट रहा गंगा का जलस्तर, घाट पर कम हो रहा पानी लेकिन छोड़ रहा कीचड़, तैयार होने में लगेगा वक्त

पटना के गंगा घाटों पर लगी लाइटों को अभी दुरुस्त किया जा रहा है, अगले दो से तीन दिनों बाद यहां पर वाच टावर बनाया जायेगा. पानी घटने की स्थिति को देखते हुए कितने लोग यहां जुटेंगे इसका अनुमान लगा कर चेंजिंग रूम आदि सुविधाएं विकसित की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2022 6:00 AM
an image

पटना के बरहरवा घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, बीएन राय घाट पर तेजी से पानी घट रहा है. शनिवार शाम छह बजे तक यहां करीब 47.71मीटर जलस्तर था. जलस्तर कम होने के बाद यहां पर छठ की तैयारियां तेज हो गयी हैं. पटना नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें लगातार यहां पर काम कर रही हैं. समय पर तैयारियां हो जाये इसके लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है. इन घाटों पर पानी कम होने के बाद आठ से 15 सीढ़ियां निकल आयी हैं लेकिन कई जगहों पर सीढ़ियों पर कीचड़ और मिट्टी जमा है जिसे हटाने में नगर निगम के पसीने छूट रहे हैं.

बनाया जाएगा वॉच टॉवर 

अभी घाटों पर लगी लाइटों को दुरुस्त किया जा रहा है, अगले दो से तीन दिनों बाद यहां पर वाच टावर बनाया जायेगा. पानी घटने की स्थिति को देखते हुए कितने लोग यहां जुटेंगे इसका अनुमान लगा कर चेंजिंग रूम आदि सुविधाएं विकसित की जायेगी. सभी घाटों पर एक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हैं. इन चारों घाटों तक आने वाले व्रतियों और आम लोगों को अपनी गाड़ियां पटना साइंस कॉलेज के मैदान में पार्क करनी होगी. वहां से एनआइटी घाट होकर या अन्य एप्रोच रोड होकर वे बरहरवा घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट और बीएन राय घाट तक आयेंगे.

लॉ कॉलेज घाट

लॉ कॉलेज घाट पर जहां पानी करीब 15 सीढ़ी नीचे जा चुका है. वहीं इसके सौन्दर्यीकरण के लिए पटना आर्ट कॉलेज के छात्र इन घाटों पर वॉल पेंटिंग बना रहे हैं. पटना लॉ कॉलेज घाट पर होने की उम्मीद है. इस घाट पर करीब पांच हजार लोगों के आने का अनुमान है. करीब 100 मीटर लंबे इस घाट पर पक्की सीढ़ियां बेहतर हैं और आसपास के अन्य घाटों की अपेक्षा अच्छी सुविधाएं मौजूद हैं.

रानी घाट

रानी घाट पर पानी करीब आठ सीढ़ी नीचे जा चुका है. पानी कम होने के बाद सीढ़ियों पर जमा मिट्टी और कीचड़ को हटाया जा रहा है. सीढ़ियों को साफ किया जा रहा है. पानी तेजी से कम होने के कारण यहां कई जगहों पर अब मिट्टी भी निकल आयी है. करीब 60 मीटर लंबे इस घाट पर भी छठ व्रतियों के लिए बेहतर सुविधाएं मौजूद हैं. यहां तीन से चार हजार लोगों के आने की उम्मीद है.

बरहरवा घाट

करीब 60 मीटर लंबे इस घाट पर छठ को लेकर तैयारियां तेजी से हो रही हैं. बरहरवा घाट पर एक से दो हजार लोगों के आने की उम्मीद है. यहां पर तेजी से से पानी कम हुआ है. पानी करीब 15 सीढ़ियां नीचे जा चुका है. कई सीढ़ियों पर अब भी कीचड़ जमा है. इन्हें तेजी से हटाने के लिए नगर निगम के करीब 20 मजदूर यहां काम करते दिखे. अगले कुछ दिनों में पानी और कम होने के बाद कई और सीढ़ियां निकल जायेंगी.

बीएन राय घाट

बीएन राय पर एक से दो हजार लोगों के आने का अनुमान है. यहां तैयारियों को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि छठ से एक दिन पूर्व तक यहां तैयारी चलती रहेगी. करीब 100 मीटर लंबे इस घाट के आसपास जमीन निकल आयी है, हालांकि अभी यहां पर दलदल जैसी स्थिति है. अगले कुछ दिनों में पानी और कम होने और मिट्टी सूखने के बाद यहां तैयारियां पूरी होंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version