Bihar Flood Alert: बिहार में अब बेहिसाब बढ़ने वाला है गंगा का जलस्तर, हिमाचल में बदल फटने के बाद अलर्ट जारी

Bihar Flood Alert: हिमाचल और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का असर अब बिहार में भी दिखने लगा है. बक्सर से लेकर कहलगांव तक गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जल संसाधन विभाग ने गंगा किनारे बसे जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है और तटबंधों की निगरानी तेज कर दी गई है.

By Abhinandan Pandey | July 3, 2025 10:05 AM
an image

Bihar Flood Alert: हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं का असर अब बिहार में दिखने लगा है. तेज बारिश का पानी यूपी होते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश कर गया है, जिससे गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को बक्सर में गंगा 1.66 मीटर तक उफन गई, जिससे स्थिति को गंभीर मानते हुए जल संसाधन विभाग ने गंगा से सटे सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है.

अगले 24 से 48 घंटों में खतरनाक रूप ले सकती है गंगा

जल संसाधन विभाग के अनुसार, गंगा के किनारे बसे जिलों में स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. बक्सर से लेकर कहलगांव तक जलस्तर में वृद्धि के संकेत मिले हैं और आगामी 24 से 48 घंटों में यह और खतरनाक रूप ले सकता है. विभाग ने अपने अभियंताओं को तटबंधों की निगरानी और एहतियाती इंतजाम चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं.

इन जिलों में गंगा का बढ़ेगा जलस्तर

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को दीघा घाट में 27 सेमी, गांधी घाट में 19 सेमी, हाथीदह में 16 सेमी, मुंगेर में 12 सेमी, भागलपुर में 8 सेमी और कहलगांव में 10 सेमी जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अनुमान है कि गुरुवार को पटना के दीघा, गांधी घाट और हाथीदह में जलस्तर में भारी वृद्धि हो सकती है. वहीं, शुक्रवार को मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर और कहलगांव में तेजी से जलस्तर बढ़ने का खतरा है.

तटवर्ती इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि गंगा के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. सभी तटबंधों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया जा रहा है. अगर बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो गंगा का रौद्र रूप आने वाले दिनों में कई इलाकों के लिए चुनौती बन सकता है. प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.

Also Read: मनीष कश्यप जनसुराज में इस दिन होंगे शामिल, प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद तारीख का कर दिया ऐलान…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version